चीन के नए हालात पूरी दुनिया के आगे फिर खड़ा करेंगे संकट?
BBC
युद्ध, मुद्रास्फ़ीति और अब चीन में फिर से कोविड लॉकडाउन. यह वैश्विक सप्लाई चेन के लिए एक वास्तविक तूफ़ान की तरह है कि कैसे वस्तुएं दूसरे देशों में पहुंचेंगी.
युद्ध, मुद्रास्फ़ीति और अब चीन में फिर से कोविड लॉकडाउन. यह वैश्विक सप्लाई चेन के लिए एक वास्तविक तूफ़ान की तरह है कि कैसे वस्तुएं दूसरे देशों में और मुझ तक पहुंचेंगी.
चीन में जब कोई ख़लल पैदा होती है तो इसका पूरी दुनिया पर काफ़ी असर पड़ता है क्योंकि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मैन्युफ़ैक्चरिंग क्षमता चीन में ही मौजूद है.
अगर आप कुछ ऑनलाइन ख़रीद रह रहे हैं तो ऐसी संभावना अधिक है कि वो शेंचेन में बनी हो.
चीन के दक्षिण पूर्व में मौजूद इस शहर की आबादी 1.75 करोड़ है जहां पर चीन के तक़रीबन आधे ऑनलाइन रिटेल एक्सपोर्टर्स मौजूद हैं.
इसी कारण जब कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई तो शेंचेन में रविवार को छह दिन का लॉकडाउन लागू किया गया. इसके कारण दुनिया के धंधों को भारी झटका लगा है.