![चीन के नए स्पेस स्टेशन पर जब सो गए अंतरिक्षयात्री](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/16E11/production/_119031739_astronauts.jpg)
चीन के नए स्पेस स्टेशन पर जब सो गए अंतरिक्षयात्री
BBC
चीन ने तियान्हे-2 स्पेस मॉड्यूल में अंतरिक्षयात्रियों के पहले 24 घंटों के बारे में वीडियो फुटेज जारी किया है. देखिए क्या कर रहे हैं वहाँ चीनी अंतरिक्षयात्री.
चीन के नए स्पेस स्टेशन में काम करने वाले अंतरिक्षयात्रियों के काम में दोपहर की नींद लेना भी शामिल है. बुधवार को चीन ने स्पेस स्टेशन में गए तीनों अंतरिक्षयात्रियों- निए हुइशेंग, लिउ बोमिंग और तांग होंगबो का वीडियो फुटेज जारी किया है जिसमें तीनों हवा में उड़ते खाने के डिब्बों के बीच बैठे और सोने की तैयारी करते दिखे. ये वीडियो इन तीनों अंतरिक्षयात्रियों के तियान्हे स्पेस मॉड्यूल में उनके अंतरिक्ष जाने के पहले 24 घंटों का है. यहां पर वो तीन महीनों तक रहने वाले हैं. इससे पहले साल 2016 में चीन ने शेन्ज़ू स्पेस मिशन भेजा था जिसके ज़रिए गए अंतरिक्षयात्री 33 दिनों तक स्पेस स्टेशन में रहे थे.More Related News