![चीन के दो दर्जन से ज़्यादा लड़ाकू विमान ताइवान की हवाई सीमा में घुसे](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/5B5E/production/_118009332_5aa12118-dd1b-43fc-ae83-fa5b8fc848f1.jpg)
चीन के दो दर्जन से ज़्यादा लड़ाकू विमान ताइवान की हवाई सीमा में घुसे
BBC
ताइवान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि चीनी विमानों को चेतावनी देने के लिए लड़ाकू विमानों को भेजा गया.
ताइवान ने कहा है कि सोमवार को उसके हवाई क्षेत्र में रिकॉर्ड संख्या में चीन के सैनिक जेट विमानों ने उड़ान भरी. ताइवान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सोमवार को एयर डिफ़ेंस आइडेंटिफ़िकेशन ज़ोन में 25 विमानों ने प्रवेश किया, जिनमें लड़ाकू विमान समेत परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम विमान भी थे. चीन और ताइवान के बीच अनानास को लेकर नाक की लड़ाई ताइवान पर कब्ज़े का पूर्वाभ्यास चल रहा है: ग्लोबल टाइम्स पिछले एक साल में ये चीन की ओर से सबसे बड़ा अतिक्रमण माना जा रहा है. अमेरिका ने हाल में ही चीन के लगातार बढ़ते आक्रामक रुख़ को लेकर चेतावनी दी थी.More Related News