चीन के उईगर मुसलमानों पर अत्याचार के सवाल पर पाकिस्तान के PM इमरान खान ने साधी चुप्पी, कश्मीर की लगाई रट
ABP News
इमरान खान ने आगे कहा कि वह जो कुछ भी उनकी सीमा पर हो रहा है पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं. वे जब उईगर मुसलमानों के सवाल पर खुद को फंसा पाया तो फिर कश्मीर की रट लगानी शुरू कर दी.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान दुनियाभर में खासकर पश्चिमी देशों में इस्लामोफोबिया की लगातार वकालत कर रहे हैं. लेकिन उस वक्त वह मौन धारण कर लेते हैं जब उन्हें वेस्टर्न चीन में उईगर मुसलमानों के ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में सवाल पूछा जाता है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से Axios को दिए इंटव्यू के दौरा जब यह पूछा गया कि क्यों वे चीन में उईगर मुस्लिमों पर ढहाए जा रहे जुल्मों-सितम को लेकर चुप हैं. इसके जवाब में पीएम इमरान खान ने कहा- 'हम इस बारे में चीन के साथ बंद दरवाजे के अंदर बात करते हैं.' इमरान खान ने आगे कहा कि वह जो कुछ भी उनकी सीमा पर हो रहा है पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं. वे जब उईगर मुसलमानों के सवाल पर खुद को फंसा पाया तो फिर कश्मीर की रट लगानी शुरू कर दी. पत्रकार ने जब इंटव्यू के दौरान यह सवाल किया कि पीएम इमरान खान ने पश्चिमी चीन से जिनजियांग में उईगर मुस्लमों के साथ अत्याचार पर बीजिंग के सलूक पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि कश्मीर की स्थिति अधिक प्रासंगिक है.More Related News