
चीन की PLA ने सैनिकों के लिए कॉम्बेट और ऑपरेशन यूनिफॉर्म जारी की, क्या है खासियत?
ABP News
CHINESE ARMY NEW UNIFORM: भारतीय सेना के लिए नई कॉम्बेट यूनिफार्म जारी किए जाने से पहले ही चीन ने अपनी पीएलए सेना के लिए नई कॉम्बेट और ऑपरेशन यूनिफार्म जारी कर दी है.
CHINESE ARMY NEW UNIFORM: भारतीय सेना की नई कॉम्बेट यूनिफार्म से पहले ही चीन की पीएलए सेना ने अपने सैनिकों के लिए नई कॉम्बेट और ऑपरेशन यूनिफार्म जारी कर दी है. भारतीय सेना नए साल में सेना दिवस यानि 14 जनवरी 2022 की परेड में अपनी नई यूनिफार्म दुनिया को दिखाने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही चीन ने साल के आखिर में अपनी नई वर्दी की तस्वीरें जारी कर दी.
चीन की सेना ने आधिकारिक तौर से घोषणा की है कि टाइप-21 कॉम्बेट यूनिफार्म और वर्क-यूनिफार्म सभी सैनिकों को दे दी गई है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अपने सैनिकों के लिए दो तरह की वर्दी जारी की है. एक सर्दियों के लिए और एक गर्मियों के लिए. इसके अलावा कॉम्बेट और ऑपरेशन यूनिफार्म अलग है, जबकि वर्किग-यूनिफार्म (ऑफिस के लिए) अलग वर्दी जारी की गई है.