चीन की सिनोवैक वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ ने दी आपातकालीन मंजूरी
ABP News
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सिनोवैक-कोरोनावैक की कोविड-19 वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है. उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर, यह वैक्सीन 18 साल से ऊपर उम्र के लोगों को दी जाएगी. वहीं, पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 2-4 हफ्तों के बाद दी जा सकती है.
जेनेवाः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को सिनोवैक-कोरोनावैक की ओर से निर्मित कोविड-19 वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है. कंपनी की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि यह वैक्सीन सुरक्षा, प्रभावकारिता और विनिर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करती है. वैक्सीन का निर्माण बीजिंग स्थित दवा कंपनी सिनोवैक ने किया है. स्वास्थ्य उत्पादों तक पहुंच सुनिश्चित करने के मामलों में डब्ल्यूएचओ के सहायक महानिदेशक मारियांगेला सिमाओ ने एक बयान में कहा, दुनिया भर में व्यापक पहुंच असमानता को दूर करने के लिए दुनिया को कई कोविड-19 टीकों की सख्त जरूरत है. सिमाओ ने कहा, हम प्रोड्यूसर्स से कोवैक्सीन फेसिलिटी में भाग लेने, अपने ज्ञान और डेटा को साझा करने और महामारी को नियंत्रण में लाने में योगदान करने का आग्रह करते हैं.More Related News