चीन की दादागिरी पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बोले US के डिफेंस मिनिस्टर, भारत की मदद करेंगे हम
ABP News
अमेरिकी रक्षामंत्री जस्टिन लॉयड कहा की LAC के करीब अपना सैन्य ढांचा खड़ा कर और दक्षिण चीन सागर में बेबुनियाद दावे कर हिन्द-प्रशांत इलाके में चीन चुनौती को बढ़ा रहा है.
भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बातचीत की मेज पर अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने चीन की तरफ से हिंद प्रशांत महासागर में की जा रही दादागिरी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा की भारत के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब अपना सैन्य ढांचा खड़ा कर और दक्षिण चीन सागर में बेबुनियाद दावे कर हिन्द-प्रशांत इलाके में चीन इस चुनौती को बढ़ा रहा है.
इस चुनौती से मुकाबला करने में अमेरिका भारत के साथ है और अपनी संप्रभुता की रक्षा में भारत की पूरी मदद करेगा. अमेरिका की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ रूस की कार्रवाई का मुद्दा भी उठाया गया. अमेरिका ने इस मुद्दे और भारत से भी लोकतांत्रिक सिद्धातों और के संप्रभुता के मामले पर आवाज़ बुलंद करने का आग्रह किया.