![चीन की जेल से फ़रार होते कै़दी की हरकत देखिए](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/138E5/production/_121910108_whatsappimage2021-12-01at4.25.44pm.jpg)
चीन की जेल से फ़रार होते कै़दी की हरकत देखिए
BBC
चीन की एक जेल में क़ैद उत्तर कोरिया का एक शख़्स जेल से भाग निकला. आखिर कैसे? देखिए यह वीडियो.
दुनिया भर में जेलों में ऐसे सख्त इंतज़ाम किए जाते हैं कि कोई क़ैदी कभी भी वहां से भागने में कामयाब ना हो पाए. लेकिन किसी ना किसी देश में कैदियों के जेल तोड़कर भागने की ख़बरें सुनने-पढ़ने को मिलती रहती हैं.
हालिया मामला है चीन का है, जहां की एक जेल में क़ैद उत्तर कोरिया का एक शख़्स जेल से भाग निकला.
पहले वो शेड पर चढ़ा, लेकिन सामने बिजली की तारें थीं, इसके बावजूद भागने में कामयाब रहा, लेकिन कैसे?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News