चीन की 'गायब' टेनिस स्टार के 'ईमेल' पर उठ रहे सवाल,
BBC
पेंग शुआई ने नवंबर की शुरुआत में चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक पोस्ट के ज़रिए पर पूर्व वाइस प्रीमियर झांग गाओली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और उसे बाद से वह कहीं नज़र नहीं आई हैं.
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के प्रमुख ने चीनी मीडिया की ओर से जारी उस ईमेल पर संदेह जताया है जिसे टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई का बताया जा रहा है.
डब्ल्यूटीए के अध्यक्ष स्टीव साइमन ने एक बयान में कहा है कि उन्हें इस पर "विश्वास करना मुश्किल" है कि ईमेल पेंग या उनकी ओर से लिखा गया.
चीन की सबसे बड़ी खिलाड़ियों में शामिल शुआई ने एक शीर्ष चीनी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, तब से वह गायब और वह कहां है इसका उनक कोई पता नहीं है.
ये इमेल बुधवार को सामने आया.
चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीजीटीएन ने कथित तौर पर पेंग का लिखा ये इमेल जारी किया. इमेल के ज़रिए लिखी गई इस चिट्ठी में दावा किया जा रहा है कि पेंग शुआई लापता या असुरक्षित नहीं थी, इसमें कहा गया है- "मैं अभी घर पर आराम कर रही हूं और सब कुछ ठीक है."