चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 सालः चीन युवाओं को लुभाने में लगा, पर क्यों?
BBC
चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक शी जिनपिंग की सरकार युवाओं को आकर्षित करने की कोशिशों में लगा है. आखिर युवाओं को लुभाने के अपने प्रयास में क्या कर रही है शी जिनपिंग सरकार?
पहली जुलाई को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) अपनी स्थापना के सौ वर्ष मना रही है. हाल के दिनों में सीसीपी ने युवाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने के प्रयास तेज़ किए हैं. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल के दिनों में पार्टी की कहानी से युवाओं को अवगत कराने और उन्हें सीसीपी से जुड़ी अहम जानकारियों को लेकर शिक्षित करने पर ज़ोर दिया है. सोशल मीडिया पर प्रचार कार्यक्रम शुरू करने से लेकर, प्रमुख विश्वविद्यालयों में सीसीपी के बारे में पढ़ाई के लिए रिसर्च सेंटर स्थापित करने तक, ऐसा लगता है कि चीनी सरकार इस अहम पड़ाव से पहले, देश के एक ख़ास वर्ग को लुभाने की कोशिश में लगी है. मीडिया संस्थानों ने भी अन्य पहलों के साथ-साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग की छात्रों के साथ बातचीत को प्रमुखता से छापा और दिखाया है. पार्टी का मानना है कि ये युवाओं के लिए बढ़िया उदाहरण हैं.More Related News