चीन की कमजोरी, समंदर में भारत की ताकत... छोटा सा मालदीव क्यों है हिंदुस्तान के लिए अहम?
AajTak
मालदीव को सबसे खास बनाती है उसकी भौगोलिक स्थिति. हिंद महासागर में 90 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला मालदीव रणनीतिक लिहाज से काफी खास है. भारत ही उसका सबसे करीबी पड़ोसी है. लेकिन वहां सरकार बदलने के बाद अब उसके भारत से दूर जाने की आशंका भी होने लगी है.
मालदीव में सरकार बदल चुकी है. मोहम्मद मुइज्जू ने 17 नवंबर को राष्ट्रपति पद की शपथ ली. मुइज्जू के शपथ समारोह में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे थे. जबकि, पांच साल पहले 2018 में जब इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने शपथ ली थी, तब उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे.
बहरहाल, मुइज्जू का राष्ट्रपति बनना भारत के लिए थोड़ी चिंता भी बढ़ा सकता है. उसकी वजह भी है. मुइज्जू ने अपना पूरा चुनाव 'इंडिया आउट' कैंपेन पर लड़ा था. दरअसल, मुइज्जू मालदीव से भारतीय सैनिकों को हटाना चाहते हैं.
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने फिर यही बात दोहराई. उन्होंने किरेन रिजिजू से मुलाकात के दौरान मालदीव से भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने की बात कही.
इतना ही नहीं, मुइज्जू की सरकार ने भारत के साथ हुए 100 से ज्यादा समझौतों की समीक्षा करने का भी फैसला लिया है.
मुइज्जू को चीन का समर्थक माना जाता है. हालांकि, मुइज्जू खुद को किसी देश का समर्थक बताते नहीं हैं. चीन समर्थक' सवाल पर मुइज्जू ने कहा था, 'मेरी सबसे पहली प्राथमिकता मालदीव और उसकी स्थिति है. हम मालदीव समर्थक हैं. कोई भी देश जो हमारी प्रो-मालदीव नीति का सम्मान करता है और उसका पालन करता है, वो मालदीव का करीबी दोस्त माना जा सकता है.'
मुइज्जू से पहले इब्राहिम मोहम्मद सोलिह राष्ट्रपति थे. सोलिह की सरकार में भारत और मालदीव के रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत हुए थे. उन्हें चीन का विरोधी माना जाता था.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.