चीन की आर्थिक मंदी से भारत के लिए बन रहे नए अवसर, जानिए कैसे आगे निकल रहा है इंडिया
ABP News
चीन में आई आर्थिक मंदी काफी कुछ बदल रही है. इस मंदी ने काफी हद तक भू-आर्थिक गतिशीलता को भी बदल दिया है. इसके परिणामस्वरूम भारत के लिए भी नई सप्लाई चेन और नए अवसर पैदा हो रहे हैं.
चीन में आई आर्थिक मंदी काफी कुछ बदल रही है. इस मंदी ने काफी हद तक भू-आर्थिक गतिशीलता को भी बदल दिया है. इसके परिणामस्वरूम भारत के लिए भी नई सप्लाई चेन और नए अवसर पैदा हो रहे हैं. हॉन्गकॉन्ग पोस्ट में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आया है और पिछले 1 दशक से यहां की अर्थव्यवस्था अबाधित रूप से तरक्की कर रही है. यहां बिजनेस करना भी आसान हुआ है. चीन के विकल्प के रूप में भारत का उभार इसलिए भी है क्योंकि यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्टेशन, मास एजुकेशन, साक्षरता, पब्लिक स्वास्थ्य, ई-कॉमर्श, औरतों के लिए काम के अवसर और कुशल कार्यबल अच्छी और बड़ी मात्रा में उपलब्ध है. इन सब वजहों से भारत अपने आसपास के देशों में सबसे आगे है.
इसलिए पिछड़ रहा है चीन