चीन का ये क़दम क्याऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ेगा?
BBC
पिछले कुछ समय से चीन और ऑस्ट्रेलिया के संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं. एक देश कोई क़दम उठाता है, तो दूसरा देश जवाबी कार्रवाई करता है.
चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच ख़राब होते राजनयिक संबंधों की ताज़ा कड़ी में चीन ने ऑस्ट्रेलिया के साथ आर्थिक बातचीत अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है. जब से ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जाँच की बात उठाई है और चीन की कंपनी ख़्वावे को 5जी नेटवर्क बनाने से रोका है तब से दोनों देशों के बीच रिश्ते ख़राब होते चले गए हैं. पिछले साल चीन ने ऑस्ट्रेलिया से अपने यहां आने वाले शराब और बीफ़ पर पाबंदी लगा दी थी. गुरुवार को चीन ने एक बयान जारी कर ऑस्ट्रेलिया पर 'शीत युद्ध के दिनों की मानसिकता' रखने का आरोप लगाया. चीन के नेशनल डेवेलपमेंट एंड रिफ़ॉर्म कमिशन (एनडीआरसी) ने बयान जारी कर कहा, "हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के कुछ अधिकारियों ने चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच सामान्य बातचीत और सहयोग को बाधित करने के लिए शीत युद्ध के दिनों की मानसिकता और वैचारिक भेदभाव के कारण कई क़दम उठाए हैं."More Related News