चीन का अनियंत्रित रॉकेट आख़िरकार गिरा, इसे लेकर था डर
BBC
इसका वज़न क़रीब 18 टन था और दशकों में पृथ्वी के वायुमंडल में अनियंत्रित होकर गिरने वाली ये सबसे बड़ी वस्तु है
चीनी मीडिया के अनुसार चीन का सबसे बड़ा रॉकेट मालदीव के पास हिन्द महासागर में गिरा है. रिपोर्ट के अनुसार ज़्यादातर मलबा वायुमंडल में जल गया. इस रिपोर्ट में चीनी स्पेस इंजीनियरिंग का हवाला दिया गया है. अंतरिक्ष पर नज़र रखने वाले दुनिया भर के लोग चीन के लॉन्ग मार्च 5B अंतरिक्षयान को लेकर अटकलें लगा रहे थे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार चीनी रॉकेट स्थानीय समय के हिसाब से 10:12 बजे गिरना शुरू हो गया था. चीनी रॉकेट लॉन्ग मार्च 5बी को 29 अप्रैल को चीन के हाइनान द्वीप से प्रक्षेपित किया गया था, जो चीन के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के प्रमुख मॉड्यूल को पृथ्वी की निचली कक्षा की ओर ले जा रहा था.More Related News