चीन और पाकिस्तान के लिए भस्मासुर बन सकता है तालिबान, समर्थन देना साबित हो सकती है बड़ी भूल : रक्षा विशेषज्ञ
NDTV India
Taliban Returns :सबके दिलोदिमाग में सवाल कौंध रहा है कि तालिबान क्या पहले की तरह हुकूमत चलाएगा. तालिबान ने अभी तक जो नरमी दिखाई है, कहीं वो महज छलावा तो नहीं है. क्या पाकिस्तान और चीन का खतरनाक गठजोड़ अफगानिस्तान में भारत के लिए कितनी बड़ी चुनौती पैदा करेगा,
Afghanistan Crisis : अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban Regime) का शासन तय हो चुका है. तालिबान के पिछले जुल्मों से डरे लोग सुरक्षित पनाह के लिए सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार हैं. लेकिन सबके दिलोदिमाग में सवाल कौंध रहा है कि तालिबान क्या पहले की तरह हुकूमत चलाएगा. तालिबान ने अभी तक जो नरमी दिखाई है, कहीं वो महज छलावा तो नहीं है. पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) का खतरनाक गठजोड़ अफगानिस्तान में भारत के लिए कितनी बड़ी चुनौती पैदा करेगा. ऐसे ही कुछ सवालों पर हमने रक्षा मामलों के विशेषज्ञ और सोसायटी फॉर पॉलिसी स्टडीज के निदेशक कोमोडोर सी उदय भास्कर ( C Uday Bhaskar) से बातचीत की. उनका कहना है कि चीन और पाकिस्तान के लिए तालिबान भस्मासुर भी बन सकता है. अफगानिस्तान में जिस धार्मिक कट्टरता (Religious Fanaticism)को हवा देने का प्रयास कर रहे हैं उसका असर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-e-Taliban Pakistan) या चीन के मुस्लिम बहुल प्रांत शिनजियांग के उइघुर (Uighur Muslim) में देखने को मिल सकती है. तालिबान को आंख मूंदकर समर्थन देना बड़ी भूल साबित हो सकती है. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश...More Related News