चीन और जापान की दुश्मनी की कहानी को जानिए
BBC
दोनों देशों की दुश्मनी बरसों पुरानी है और इसके पीछे है 80 साल पुरानी एक घटना.
चीन ने चीनी पीपल्स वॉर की 76वीं बरसी पर कहा है कि यह जीत फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ थी. चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दैनिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा कि यह जीत चीन और रूस दोनों के लिए अहम है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि एक बार फिर से कुछ लोगो इतिहास की भुला देने में लगे हैं लेकिन चीन ऐसा नहीं होने देगा. जब भी जापान और चीन के दुश्मनी भरे रिश्ते और इतिहास की बात होती है तो 1937 में दिसंबर में चीनी शहर नानजिंग में शुरू हुए क़त्लेआम को ज़रूर याद किया जाता है. जापानी सैनिकों ने नानजिंग शहर को अपने क़ब्ज़े में लेकर हत्या, रेप और लूट को अंजाम देना शुरू कर दिया था. यह क़त्लेआम 1937 में दिसंबर महीने में शुरू हुआ था और 1938 में मार्च महीने तक चला था.More Related News