चीन और अमेरिका: अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमानों में कौन पड़ेगा भारी
BBC
अमेरिका को चिंता है कि अगर नई पीढ़ी के लड़ाकू विमानों पर काम नहीं हुआ, तो चीन के अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमान, उसे चुनौती दे सकते हैं. क्या है अमेरिका की योजना?
वायु सेना के लिए सिक्स्थ जेनेरेशन के 'स्टील्थ' फ़ाइटर विमान की तैयारी से अमेरिका और चीन के बीच क्या हथियारों की एक नई दौड़ की शुरुआत हो चुकी है? जो संकेत मिल रहे हैं, उससे तो यही पता चलता है कि इस सवाल का जवाब 'हाँ' है. जून 2021 में अमेरिकी वायु सेना ने घोषणा की थी कि 'सिक्स्थ जेनेरेशन' के लड़ाकू विमानों में 'नेक्स्ट जेनेरेशन एयर डोमिनेंस' (एनजीएडी) सिस्टम का इस्तेमाल अगले 10 वर्षों में शुरू हो जाएगा. अमेरिकी वायु सेना (यूएसएएफ़) के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन जूनियर ने हाउस आर्म्ड सर्विसेज़ कमेटी को बताया कि यह नया और अत्याधुनिक लड़ाकू विमान, एफ़-22 रैप्टर की जगह लेगा और यह एक साथ कई तरह के कार्यों को करने में सक्षम है. अमेरिका ने चीन पर परमाणु हमले का किया था विचार: रिपोर्टMore Related News