![चीन एवरेस्ट के शिखर पर ‘विभाजन रेखा’ क्यों खींचना चाहता है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/9B54/production/_118446793_8a60c1f9-ecc1-4392-abd8-e158ef9ad704.jpg)
चीन एवरेस्ट के शिखर पर ‘विभाजन रेखा’ क्यों खींचना चाहता है?
BBC
चीन ने कहा है कि वह नेपाल की ओर से आने वाले पर्वतारोहियों से ख़ुद को बचाने के लिए एक ‘विभाजन रेखा’ खींचने जा रहा है.
चीन ने कहा है कि नेपाल से आने वाले पर्वतारोहियों को अपने पर्वतारोहियों से घुलने-मिलने से बचाने के लिए वह माउंट एवरेस्ट के शिखर पर एक 'विभाजन की रेखा' खींच रहा है. एक सप्ताह पहले नेपाल के बेस कैंप में पर्वतारोहियों और प्रशासन ने पर्वत पर चढ़ाई करने वालों में कोविड के मामले बढ़ने को लेकर चेतावनी दी थी. यह भी पढ़ें: एवरेस्ट से कचरा हटाने की योजना का विरोध क्यों एवरेस्ट चीन और नेपाल की सीमा पर स्थित है और इस पर दोनों ओर से पर्वतारोही चढ़ाई करते हैं. हालांकि, यह अभी तक साफ़ नहीं है कि चीन पहाड़ पर नियम कैसे लागू करेगा.More Related News