
चीन: अविवाहित लड़कों की बढ़ती संख्या और लड़कियाँ जिन्हें बच्चे नहीं चाहिए
BBC
चीन में बड़े स्तर पर इस बात को लेकर चर्चा है कि ख़राब जनसंख्या वृद्धि दर में कैसे सुधार किया जाये और क्यों चीनी जोड़े बच्चे पैदा करने से कतरा रहे हैं.
चीन में जनसंख्या वृद्धि दर को लेकर विशेषज्ञ लगातार चिंता जता रहे हैं. उनकी यह चिंता हाल ही में जारी हुए जनसंख्या के आंकड़ों के बाद और बढ़ गई है जिनसे पता चला है कि चीन में पिछले साल जनसंख्या वृद्धि की दर 1960 के दशक के बाद सबसे कम रही. जनसंख्या वृद्धि दर से जुड़ी चिंताओं के कारण ही चीन की सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए दशकों पहले बनाई 'वन चाइल्ड पॉलिसी' को 2016 में समाप्त कर दिया था. लेकिन चीन में कुछ लोगों का मानना है कि इस स्थिति के लिए सिर्फ़ सरकार की नीति ही ज़िम्मेदार हो, ऐसा नहीं है. बीजिंग में रहने वाली 31 वर्षीय लिली चेंग, अपनी माँ के बार-बार कहने के बावजूद, बच्चा नहीं चाहती हैं. उनकी शादी को तीन साल हो चुके हैं और फ़िलहाल बच्चे के लिए उनकी कोई योजना नहीं है. उन्हीं के शब्दों में कहें तो वे 'बच्चा पालने की ज़िम्मेदारियों और चिंताओं के बिना अपना जीवन जीना' चाहती हैं.More Related News