चीनी सेना ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में अबतक की सबसे बड़ी घुसपैठ की, 28 विमान भेजकर डराया
ABP News
चीन की सेना ने अपने 28 विमान ताइवान की हवाई सीमा में भेजकर सबसे बड़ी घुसपैठ की है. मंगलवार को ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस चीनी मिशन में 14 J-16 और 6 J-11 लड़ाकू विमानों के साथ-साथ चार H-6 बमवर्षक शामिल थे. चीन का यह रवैया ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में जी-7 देशों ने चीन से ताइवान जलडमरूमध्य मुद्दे को शांतिपूर्वक हल करने का आह्वान किया था.
ताइपेः ताइवान की सरकार ने कहा कि मंगलवार को चीनी वायु सेना के 28 विमानों ने उसके वायु क्षेत्र में चीन ने घुसपैठ की. इनमें लड़ाकू और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बमवर्षक विमान शामिल हैं. ताइवान के सीमा में चीन की यह अब तक की सबसे बड़ी घुसपैठ है. हालांकि, चीन की ओर से इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. यह खबर तब आई जब जी-7 ग्रुप के लीडर्स ने रविवार को चीन को फटकार लगाते हुए एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया था और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए कहा था. जी-7 नेताओं ने चीन से ताइवान जलडमरूमध्य मुद्दे को शांतिपूर्वक हल करने का आह्वान भी किया था. ताइवान ने पिछले कुछ महीनों में चीन की वायु सेना द्वारा बार-बार उसके क्षेत्र में घुसपैठ करने की शिकायत की गई है.More Related News