
चीनी विदेश मंत्री से मिले तालिबान नेता, कहा - चीन के खिलाफ नहीं होंने देंग अफगानी जमीन का इस्तेमाल
NDTV India
तालिबान के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ वार्ता की. तालिबान ने बीजिंग को “भरोसेमंद दोस्त’ बताया. साथ ही आश्वस्त किया कि समूह ‘अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी को भी करने नहीं देगा.
मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की अगुवाई में तालिबान का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अचानक चीन के दौरे पर पहुंचा और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ वार्ता की. बातचीत के दौरान तालिबान ने बीजिंग को “भरोसेमंद दोस्त' बताया और आश्वस्त किया कि समूह ‘अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी को भी करने की' इजाजत नहीं देगा. अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो के बलों की वापसी के बीच तालिबान और चीन के मध्य यह पहली बैठक है. तालिबान ने सरकारी बलों के कब्जे वाले काफी क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है जिससे चीन चिंतित हो रहा था कि उसके अस्थिर शिनजियांग प्रांत के उईगर आतंकवादी समूह, ईस्ट तुर्कीस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) अफगान सीमा से घुसपैठ कर सकते हैं.More Related News