
चीनी वाहन निर्माता BYD ने चेन्नई में खोला अपना नया शोरूम
NDTV India
नई डीलरशिप कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन रेंज की पेशकश करेगा जिसमें e6 MPV और Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV शामिल हैं.
चीनी ऑटो प्रमुख BYD ने चेन्नई में अपने नए यात्री वाहन शोरूम का उद्घाटन किया है. इसके लिए ऑटोमेकर ने कुन ग्रुप के साथ साझेदारी की है, जो नई डीलरशिप को चलाएगा और उसकी देख-रेख करेगा. यह बीवाईडी इंडिया का शहर में पहला शोरूम है. नई डीलरशिप कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन रेंज की पेशकश करेगी जिसमें e6 MPV और Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV शामिल हैं. नई डीलरशिप 20,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और एक 3S सुविधा (बिक्री, पुर्जे और सेवाएं) के साथ होगा.
More Related News