
चीनी मीडिया- सैन्य क्षमता बढ़ाने से पहले भारत को किसानों के लिए सोचना चाहिए
BBC
चीन की मीडिया ने कहा है कि सीमा पर सैन्य ताक़त बढ़ाने से पहले, भारत अपने किसानों के साथ बराबरी का व्यवहार करने पर भी चीन के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है.
भारत में किसानों का मुद्दा बीते एक साल से सुर्ख़ियों में बना हुआ है. देश के किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते एक साल से राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर बैठे हुए हैं.
हालांकि बीते दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की सबसे अहम मांग को स्वीकार करते हुए तीन कृषि क़ानून वापस लेने की घोषणा तो कर दी लेकिन किसानों का प्रदर्शन अब भी जारी है.
इस बीच चीन की मीडिया में भी भारत में हो रहे किसान-प्रदर्शन और पीएम मोदी की घोषणा को लेकर चर्चा की जा रही है.
भारत के प्रधानमंत्री की तीन कृषि क़ानूनों को निरस्त करने की घोषणा का ज़िक्र चीन की मीडिया में भी हुआ है. चीन की मीडिया ने इस बात को प्रमुखता से प्रकाशित किया है कि आख़िर कैसे भारत में बीजेपी के शासन वाली केंद्र सरकार किसानों से समझौता करने के लिए मजबूर हो गई.
भारत में बीते एक साल से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें पंजाब और हरियाणा के किसान ख़ासतौर पर शामिल हैं. किसान बीते एक साल से राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे हुए हैं और किसान नेता पूरे देश में घूम-घूमकर महापंचायतों का आयोजन कर रहे हैं.