चीनी फैन्स को सता रही Aamir Khan की चिंता, कहा- लगवा लें हमारी वैक्सीन
Zee News
आमिर खान (Aamir Khan) के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके चीनी फैंस परेशान हो गए हैं. अब वो आमिर का हाल जानना चाह रहे हैं. साथ ही पूछ रहे हैं कि क्या आमिर ने वैक्सीन लगवाई थी.
बीजिंग: पिछले कुछ दिनों से भारत के कई सितारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को भी कोरोना हो गया है. उनके प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है कि इस बीमारी की चपेट में आने के बाद आमिर खान होम क्वारंटाइन हैं और कोरोना के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. 24 मार्च को इंडिया एक्सप्रेस और इंडिया टुडे समेत कई भारतीय मीडिया ने यह खबर जारी की. आमिर खान (Aamir Khan) भारत के जाने-माने अभिनेता हैं. चीन में भी उनको चाहने वाले बहुत हैं और वे सबसे अधिक लोकप्रिय भारतीय फिल्म स्टार भी हैं. आमिर खान की फिल्में चीनी बॉक्स ऑफिस में बड़ी सफलता हासिल करती रही हैं. उदाहरण के लिए थ्री- 'इडियट्स', 'पीके', 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार' आदि. खास तौर पर फिल्म 'दंगल' ने चीन की मुख्य भूमि के सिनेमाघरों में केवल 26 दिनों में ही 1 अरब युआन की कमाई कर डाली. अब ये लोकप्रिय फिल्म स्टार कोरोना से संक्रमित हुए हैं. उनके तमाम चीनी फैंस भी इसको लेकर चिंतित हुए हैं. पर सभी फैंस के दिमाग में यह सवाल भी आया है कि 'आमिर खान (Aamir Khan) साहब, क्या आपने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया है?' क्योंकि चीन में अधिकतर प्रांतों व शहरों में बड़े पैमाने पर नि:शुल्क टीकाकरण कार्य किया गया है.More Related News