चीनी नागरिक पाकिस्तान में क्यों मारे जा रहे हैं और कौन मार रहा है?
BBC
पाकिस्तान में कराची से लेकर ग्वादर बंदरगाह पर चीनी नागरिकों को निशाना क्यों बनाया जा रहा है.
चीन ने पाकिस्तान के कराची शहर में तीन चीनी नागरिकों की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए.
पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी के कनफ़्यूशियस सेंटर में बीते मंगलवार हुए आत्मघाती धमाके में तीन चीनी शिक्षकों की मौत हो गई है. इस धमाके में एक पाकिस्तानी ड्राइवर की भी मौत हुई है और अन्य व्यक्ति घायल हुआ है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ़ ने चीनी दूतावास पहुँचकर इस हमले में मरने वाले चीनी नागरिकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ''कराची में चीनी नागरिकों और अन्य की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं आतंकवाद की इस कायरतापूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूँ. दोषियों को निश्चित रूप से न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.''
हमले के बाद पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार ये सुनिश्चित करे कि चीनी नागरिकों के साथ दोबारा ऐसा सलूक न हो.