चीनी दूतावास ने भारतीय वाम दलों के साथ आयोजित किया ऑनलाइन सेमिनार, बैठक में सीमा विवाद का मुद्दा भी उठाया
ABP News
भारत में चीनी दूतावास ने एक ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया जिसमें भारतीय वाम दलों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की.
नई दिल्ली: भारत में चीनी दूतावास ने मंगलवार 27 जुलाई को एक ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें भारतीय वाम दलों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. यह सेमिनार कम्यूनिस्ट पार्टी के शताब्दि समारोह की कड़ी में आयोजित किया गया था जिसका विषय रखा गया- शेयरिगं एक्सपीरियंस ऑन पार्टी बिल्डिंग, प्रमोटिंग एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन. लेकिन बैठक के बहाने चीन ने एक बार फिर न केवल सीमा तनाव का मुद्दा उठाया बल्कि पर बीते साल पूर्वी लद्दाख में हुई गलवान जैसे घटनाओं में खुद को सही दिखाने का प्रयास किया. कार्यक्रम को भारत में चीन के राजदूत सुन वेइदोंग ने संबोधित किया. वहीं वाम दल प्रतिनिधियों के तौर पर माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा, लोकसभा सांसद एस सेंथिल कुमार, ऑल इंडिया फॉर्वड ब्लॉक के सचिव जी देवराजन मौजूद थे.More Related News