चीनी कंपनी सिनोवाक की वैक्सीन गंभीर कोविड-19 के खिलाफ कितनी है असरदार? जानें
ABP News
चीनी कंपनी सिनोवाक की वैक्सीन का 72 लाख इस्तेमाल करनेवालों में 0.011 फीसद को कोरोना संक्रमण होने पर आईसीयू में इलाज कराने की जरूरत पड़ी. ये मलेशिया सरकार की तरफ से आयोजित रिसर्च में किया गया है.
चीनी कंपनी सिनोवाक की बनाई कोविड-19 वैक्सीन गंभीर बीमारी के खिलाफ बेहद प्रभावी है. ये खुलासा मलेशिया में होनेवाले बड़े पैमाने पर रिसर्च से हुआ है. हालांकि, दूसरी कंपनियों ने भी जैसे फाइजर-बायोएनटेक और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन ने बेहतर सुरक्षा दर दिखाई है. ताजा डेटा चीनी कंपनी के लिए हौसला बढ़ानेवाला है. उसकी वैक्सीन का असरदार होना सवालों के घेरे में रहा है. मलेशिया और थाईलैंड में सिनोवाक की वैक्सीन से टीकाकरण पूरा करानेवाले हेल्थ केयर वर्कर्स के बीच संक्रमण की खबर आई थी.
सिनोवाक की वैक्सीन गंभीर कोविड के खिलाफ बेहद प्रभावी
More Related News