![चीनी अरबपति ने सिर्फ पांच महीने में गंवाए 14 अरब डॉलर, गांव में एक टीचर से शुरू किया था सफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/0b79fc42f2d7f9e86de0ad20d651f319_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
चीनी अरबपति ने सिर्फ पांच महीने में गंवाए 14 अरब डॉलर, गांव में एक टीचर से शुरू किया था सफर
ABP News
स्कूल टीचर से अपना सफर शुरू करने वाले लैरी चेन दुनिया के टॉप अरबपतियों में शुमार हैं. लेकिन उनका ऑनलाइन एजुकेशन का व्यापार इतना सिकुड़ गया है अब वह अरबति कहलाने लायक नहीं बचा है. चीन में शिक्षा का ऑनलाइन कारोबार सिकुड़ता जा रहा है.
कुछ महीने पहले तक यह व्यापारी अरबपति कहलाता था लेकिन अब अरबपति होने के दर्जा लगभग उसने खो दिया है. पांच महीने के अंदर 14 अरब डॉलर की संपत्ति वह खो चुका है. चीन एक छोटे गांव में स्कूल टीचर से अपना सफर शुरू करने वाले लैरी चेन दुनिया के टॉप अरबपतियों में शुमार हैं. लेकिन उनका ऑनलाइन एजुकेशन का व्यापार इतना सिकुड़ गया है अब वह अरबति कहलाने लायक नहीं बचा है. चीन के राष्ट्रपति के बयान के बाद चीन में ऑनलाइन एजुकेशन पर असर पड़ा है. चीनी राष्ट्रपति ने इसे बच्चों पर अत्यधिक दबाव बताया था. शेयर में 88 प्रतिशत की गिरावट न्यूयॉर्क शेयर बाजार में गोल्डमैन सॉक्स (Goldman Sachs Group Inc) के लुढ़कने के बाद चेन की कंपनी GSX Techedu Inc भी चार प्रतिशत तक लुढ़क गया जिसके बाद लैरी चेन की संपतित् में 14 अरब डॉलर की कमी हो गई. ब्लूमबर्ग बिलेनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल जनवरी के आखिर से लेकर अब तक चेन की कंपनी के शेयर में लगभग 88 प्रतिशत तक की गिरावट आई है जिसके बाद अब उनके पास सिर्फ 1.9 अरब डॉलर की संपत्ति शेष रह गई है.More Related News