
चीनः सुस्ती के संकेत, फिर भी अर्थव्यवस्था पर जिनपिंग को भरोसा क्यों
BBC
चीन की अर्थव्यवस्था में पिछले साल 8% की गति से वृद्धि होने की ख़बर आने के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी अर्थव्यवस्था में भरोसा जताया है.
चीन की अर्थव्यवस्था में पिछले साल 8% की गति से वृद्धि होने की ख़बर आने के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी अर्थव्यवस्था में भरोसा जताया है. चीन की मीडिया में जीडीपी को लेकर उत्साह जताया गया है मगर वहीं एक दिग्गज पूर्व संपादक ने अर्थव्यवस्था में दिख रही सुस्ती के लक्षणों को कमतर आँकने को लेकर मीडिया को आगाह भी किया है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 17 जनवरी, सोमवार को दावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अपने भाषण में देश की 8 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि की बात की. जिसे चीन की सरकारी मीडिया चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क ने प्रसारित और चाइना डेली ने रिपोर्ट किया.
ये भी पढ़िएः-
शी जिनपिंग ने कहा, ''चीन की अर्थव्यवस्था की गति अच्छी रही है. पिछले साल हमारे देश की जीडीपी में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिसने अच्छी ग्रोथ और कम मुद्रास्फीति के दोहरे लक्ष्य को प्राप्त किया''.
उन्होंने कहा,'' घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक माहौल में बदलाव ने ज़बरदस्त दबाव पैदा किया है, लेकिन चीनी अर्थव्यवस्था के मूल सिद्धांत, मुश्किल स्थिति में डटे रहने का गुण, भारी क्षमता और लंबी स्थिरता में कोई बदलाव नहीं है. हमें चीन की अर्थव्यवस्था के भविष्य पर पूरा भरोसा है''.