चिराग पासवान ने आज बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
ABP News
एलजेपी का झगड़ा अब चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुंच चुका है और दोनों ही गुट असली एलजेपी होने का दावा आयोग के सामने पेश कर चुके हैं. पारस गुट पहले ही पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर पशुपति पारस को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बना चुका है.
नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी पर कब्जे का झगड़ा चुनाव आयोग पहुंच चुका है. दोनों ही गुट अपना-अपना दावा आयोग के सामने पेश कर चुके हैं. ऐसे में आज चिराग पासवान गुट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर पार्टी पर अपना दावा पेश करेगी. चिराग पासवान ने आज अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक का मकसद शक्ति प्रदर्शन ज्यादा है. बैठक के जरिए चिराग पासवान गुट ये साबित करने की कोशिश करेगा कि पार्टी और उसकी कार्यकारिणी के ज्यादातर नेता उन्हीं के साथ हैं. बैठक के पहले चिराग पासवान के घर के बाहर लगे पोस्टरों और बैनरों से बैठक के मकसद का अंदाजा लगाया जा सकता है. इन पोस्टरों पर लिखा है- हां, हम चिराग पासवान के साथ हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक में चिराग पासवान के नेतृत्व में एक बार फिर विश्वास जताया जाएगा.More Related News