चिराग पासवान को चिट्ठी लिखे जाने पर सुशील मोदी ने की PM की तारीफ, कहा- यह बड़प्पन और लगाव का परिचय
ABP News
Ram Vilas Paswan Death Anniversary: सुशील मोदी ने कहा कि रामविलास पासवान केवल दलितों के नेता नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखने वाले संजीदा इंसान थे.
पटनाः राजधानी पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास पर बीते रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली बरसी मनाई गई. इस मौके पर उनके बेटे और एलजेपी सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने तमाम लोगों को पुण्यतिथि पर शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया था. कई खास लोग पहुंचे भी. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से चिराग पासवान को पत्र भी मिला था. इस पत्र को लेकर ही बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तराफी की है. सुशील कुमार मोदी खुद भी इस मौके पर शरीक होने के लिए पहुंचे थे. सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, “रामविलास पासवान केवल दलितों के नेता नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखने वाले संजीदा इंसान थे, इसलिए लोग दलगत भावना से ऊपर उठकर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली केंद्रीय कैबिनेट के दिवंगत साथी रामविलास जी को याद करते हुए उनके परिवार को लंबा पत्र लिख कर अपने बड़प्पन और उनसे गहरे लगाव का परिचय दिया.”More Related News