चिराग पासवान के विरोधियों के खिलाफ प्रदर्शन के पीछे कौन? ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई वायरल
NDTV India
इस ऑडियो में चिराग कहते हैं कि तबीयत खराब थी और उसी के बीच यह बवाल हो गया, लेकिन जो भी होता है अच्छे के लिए होता है. वे श्रीवास्तव की इस बात से सहमति जताते हैं कि जो कचरा था, वो साफ हो गया. इसके बाद चिराग कहते हैं कि जो धरना-प्रदर्शन चल रहा है वह बढ़िया से चलते रहना चाहिए. इस पर श्रीवास्तव उन्हें कहते हैं कि वे यहां का टेंशन छोड़ कर केवल सिंबल लेने की कोशिश करें.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने समर्थकों से अपने चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) के गुट के खिलाफ धरना-प्रदर्शन तेज करने को कह रहे हैं. इस कथित ऑडियो में चिराग संजीव श्रीवास्तव नाम के अपने समर्थक से बातचीत कर रहे हैं. गौरतलब है कि जब से चिराग पासवान के खिलाफ उनके चाचा और चचेरे भाई ने बगावत की है, उसके बाद से पटना में लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शनों का सिलसिला चल रहा है. वहां लगे पांच सांसदों के पोस्टर पर कालिख पोत दी गई थी.More Related News