चिराग के करीबी सौरभ पांडेय ने तोड़ी चुप्पी, रामविलास पासवान के खत के जरिए साधा पारस गुट पर निशाना
NDTV India
एक जनवरी 2020 को नए साल के मौके पर लिखे गए पत्र के मजनून से साफ है कि चिराग से सौरभ पांडेय की नजदीकी को राम विलास पासवान भी पसंद करते थे.
लोकजन शक्ति पार्टी के चिराग गुट के राष्ट्रीय कार्यकारणी में शक्ति प्रदर्शन के बाद चिराग पासवान के सबसे करीबी कहे जाने वाले सौरभ पांडेय ने सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. लोक जन शक्ति पार्टी में टूट के लिए पारस गुट ने सौरभ पांडेय को ही जिम्मेदार ठहराया था. पारस गुट की ओर से यहां तक कहा गया था कि सौरभ पांडेय अगर चिराग से दूर चले जाए तो पार्टी और परिवार में उठा बवाल काफी हद तक शांत हो जाएगा. चिराग के चाचा पशुपति पारस ने यहां तक कहा कि मैनें पार्टी तोड़ी नही बल्कि बचायी है. पूरी पार्टी पर बनारस के एक लड़के यानि कि सौरभ पांडेय का कब्जा था. पार्टी में किसी की राय नहीं ली जाती. इसलिए हमें ऐसा करना पड़ा.More Related News