
चिप संकट और कोविड प्रभाव के बावजूद 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 27% बढ़ी: रिपोर्ट
NDTV India
वैश्विक चिप की कमी और कोविड-19 दूसरी लहर जैसी कई समस्याओं के बावजूद, यात्री वाहनों की बिक्री में 2021 में 27 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जिसका नेतृत्व नए मॉडल और एसयूवी ने किया.
वैश्विक चिप की कमी और कोविड-19 की दूसरी लहर जैसी समस्याओं के बावजूद, भारत के यात्री वाहन खंड ने 2021 में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करके वापसी की. यात्री वाहन श्रेणी में यह मांग मुख्य रूप से एसयूवी और नए लॉन्च हुए मॉडलों की रही. टीओआई की रिपोर्ट अनुसार दिलचस्प बात यह है कि यात्री वाहन उद्योग ने इतिहास में तीसरी बार 30 लाख-यूनिट का आंकड़ा पार किया है. कई उत्पादन बाधाओं और डिलीवरी बैकलॉग के बावजूद, वाहन निर्माताओं ने साल 2020 के 24.33 लाख इकाइयों की तुलना में कैलेंडर वर्ष 2021 में डीलरशिप को कथित तौर पर 30.82 लाख इकाइयां भेजीं. ह्युन्दे ने पिछले साल के बिक्री प्रदर्शन की तुलना में घरेलू बाजार में CY2021 में 19.2% की वृद्धि दर्ज की