चिदंबरम ने की जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग
ABP News
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने पर अपनी पार्टी के रुख को दोहराया है. केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया था साल 2019 में इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया है.
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने पर अपनी पार्टी के रुख को दोहराया है. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि 'संसद के आगामी मानसून सत्र में ‘आपत्तिजनक कानूनों’ को निरस्त कर, वहां पूर्व की यथास्थिति बहाल की जाए, जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाए'. साथ ही पी चिदंबरम ने कहा कि संसद अधिनियम ने संविधान के प्रावधानों की गलत व्याख्या की है और जम्मू-कश्मीर अचल संपत्ति का टुकड़ा नहीं है. चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान के तहत जो नियम बनाया गया था, वो संसद के एक अधिनियम की गलत व्याख्या और संविधान के प्रावधानों का दुरुपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है. वहीं पूर्व वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि जिन कानूनों ने जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीन लिया है, उन्हें संसद के मानसून सत्र में निरस्त कर दिया जाना चाहिए. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में उनके आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए चार पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत जम्मू-कश्मीर के 14 राजनीतिक नेताओं को निमंत्रण भेजे जाने के बाद पी चिदंबरम ने अपनी मांगे पेश की हैं.More Related News