
चित्रकूट और आसपास के जिलों में आतंक का दूसरा नाम है ये डकैत, दर्ज हैं 60 से ज्यादा मुकदमे
ABP News
चित्रकूट के खूंखार डकैत गौरी यादव पर यूपी सरकार ने एक लाख का इनाम तो एमपी सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. गौरी के खिलाफ 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
बुंदेलखंड के चित्रकूट की धरती में एक से बढ़कर एक कुख्यात डकैतों ने अपराध की दुनिया में कदम रखकर रूह कंपा देने वाली घटनाओं को अंजाम दिया है. उत्तर प्रदेश में कई सरकारों ने अपने फायदे के लिए इन डकैतों को संरक्षण भी दिया है और इनका खत्मा भी करवाया. यूपी में योगी सरकार बनते ही डकैतों के खात्मे के लिए अभियान चलाकर कुछ डकैतों को एनकाउंटर में ढेर किया तो कुछ डकैतों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. लेकिन, चित्रकूट में अब भी एक ऐसा इनामी डकैत है जिसे कभी पुलिस ने ही अपने फायदे के लिए पाला पोसा था. आज यही डकैत चित्रकूट पुलिस के लिए सिरदर्द बना है. बैखौफ वारदातों को देता है अंजाम हम बात कर रहे हैं चित्रकूट के खूंखार डकैत डेढ़ लाख के इनामी गौरी यादव की. जिसपर यूपी सरकार ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है तो एमपी सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. ये डकैत लगातार 20 सालों से अपराध की दुनिया में बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहा है. लेकिन, चित्रकूट पुलिस उसका खात्मा करने में असफल साबित हो रही है.More Related News