चिंग शीः चीन की वो महिला जो सेक्स वर्कर से बनी समुद्री डाकुओं की महारानी
BBC
चिंग शी के पास समंदर में लूटमार करने के लिए 1,800 जहाज़ थे. उसके नाम से कई बड़े साम्राज्य भी डरते थे. आख़िर कैसा था इस साधारण सी महिला का असाधारण सा सफ़र, पढ़िए
हमने कई ऐसे साम्राज्यों की कहानियां पढ़ी हैं जिन्होंने दूसरे देशों में जाकर वहां के साम्राज्यों को पराजित किया. लेकिन 200 साल पहले चीन की एक ऐसी महिला समुद्री डाकू भी थी जिनके पास 1,800 से अधिक जहाज़ थे.
इस महिला ने अपने जीवन की शुरुआत चीन के तटीय इलाक़े में देह व्यापार से की थी. बाद में ये समंदर में पुर्तगाल और चीन के सैनिकों का काल बन गई.
ये महिला समुद्री डाकू (पाइरेट) झेंग यी साओ, शी यैंग और चिंग शी के नामों से चर्चित हुई.
हिंसा, बर्बर सज़ा और देह व्यापार से चर्चित हुई ये महिला 1844 तक ज़िंदा रही. चिंग शी अपने क़ब्ज़े में आए लोगों को दर्दनाक़ सज़ाएं दिया करती थी.
चिंग शी का जन्म 1775 में शिनहुई के ग्वांगडोंग में हुआ था. इतिहासकार उनके परिजनों और पारिवारिक इतिहास के बारे में जानकारी नहीं जुटा सके. लेकिन उनके जीवन ने इतिहास में उनकी जगह पक्की कर दी है.