
चिंकी-मिंकी ने पंजाबी सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, देखें मजेदार वीडियो
NDTV India
सुरभि (Surabhi) और समृद्धि (Samriddhi) ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने पंजाबी सॉन्ग टिल डेथ पर डांस किया है.
'द कपिल शर्मा शो' से मशहूर हुई जुड़वा बहनें चिंकी और मिंकी (Chinki Minki) को लोग बहुत प्यार देते हैं. इनका असली नाम सुरभि (Surabhi) और समृद्धि (Samriddhi) हैं. इन दोनों बहनों को "द कपिल शर्मा शो" से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. हाल ही में सुरभि और समृद्धि (Surabhi Samriddhi Dance Video) ने एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें यह दोनों पंजाबी गाने "टिल डेथ" पर डांस करती दिखाई दें रहीं हैं. इस गाने में जुड़वा बहनों का के बीच अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. सुरभि और समृद्धि (Surabhi Samriddhi) अकसर सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो शेयर करती रही हैं.More Related News