
चालू वित्त वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष टैक्स कलेक्शन 10.60 लाख करोड़ रुपये हुआ, अब तक 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी
Zee News
Net direct tax collection: प्रत्यक्ष कर में व्यक्तिगत आयकर और कंपनी कर शामिल है. कंपनी कर संग्रह इस दौरान 7.13 प्रतिशत बढ़ा जबकि व्यक्तिगत आयकर 28.29 प्रतिशत बढ़ा. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया है. यह 2022-23 के 16.61 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 9.75 प्रतिशत अधिक है.
Net direct tax collection: शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में अबतक 22 प्रतिशत बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा. यह बजट में तय लक्ष्य का 58 प्रतिशत से ऊपर है. आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि शुद्ध रूप से कंपनी कर संग्रह 12.48 प्रतिशत और व्यक्तिगत आयकर 31.77 प्रतिशत बढ़ा. विभाग ने बयान में कहा, 'कर 'रिफंड' के बाद प्रत्यक्ष कर संग्रह 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल इसी अवधि में कर संग्रह के मुकाबले 21.82 प्रतिशत अधिक है.'