
चालान के निस्तारण के लिए नहीं लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर, नोएडा में वी-कोर्ट की शुरुआत
ABP News
कोर्ट में बढ़ती भीड़ को देखते हुए नोएडा में वी-कोर्ट की शुरुआत कर दी गई है. अब चालान जैसे मामलों के निस्तारण के लिए लोगों को कोर्ट और वकीलों के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
V Court in Noida: नोएडा में वी-कोर्ट (Virtual Court) की स्थापना के बाद अब वाहनों के चालान को लेकर लोगों को कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने होंगे. घर बैठे ही अपने चालान का निस्तारण कर सकेंगे. इतना ही नहीं अगर आपको लगता है कि, आपका चलन गलत हुआ है, या उसमें कोई गलती है तो उसके लिए भी आप ऑनलाइन शिकायत कर सकेंगे. भीड़ को देखते हुए किया गया फैसलाMore Related News