
चार हजार सिंहली महिलाओं की नसबंदी के आरोपी मुस्लिम डॉक्टर को राहत, Sri Lanka सरकार ने किया बहाल, बकाया सैलरी भी मिलेगी
ABP News
Muslim Doctor Sinhalese Women: श्रीलंका सरकार ने उस मुस्लिम डॉक्टर को बहाल कर दिया, जिसे सिंहली बौद्ध समुदाय की 4,000 से अधिक महिलाओं की अवैध नसबंदी के आरोप में अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया था.
Sri Lanka News: श्रीलंका की सरकार ने गुरुवार को उस मुस्लिम डॉक्टर को बहाल कर दिया, जिसे सिंहली बौद्ध समुदाय की 4,000 से अधिक महिलाओं की अवैध नसबंदी करने के आरोप में अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान में यह भी ऐलान किया है कि डॉ शफी शिहाबदीन को अनिवार्य छुट्टी पर भेजे जाने की अवधि के दौरान का बकाया वेतन भी दिया जाएगा.
कुरुनेगला सरकारी अस्पताल के डॉक्टर शिहाबदीन को मई 2019 में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें बाद में इस आरोप में सेवा से निलंबित कर दिया गया था कि उन्होंने 'सिजेरियन डिलीवरी' करने के बाद बहुसंख्यक सिंहली बौद्ध समुदाय की चार हजार से अधिक महिलाओं की नसबंदी की थी. उनका मकसद सिंहली जाति को खत्म करना था.