
चार दिवसीय दौरे पर आज यूपी आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानें कार्यक्रम
ABP News
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने चार दिवसीय दौरे पर आज यूपी आ रहे हैं. कोविंद लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
President Ramnath Kovind UP Visit Today: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज चार दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. कोविंद यहां राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अलावा गोरखपुर (Gorakhpur) और अयोध्या (Ayodhya) में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति सुबह 11 बजे विशेष विमान से अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उनकी अगवानी करेंगे. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सड़क मार्ग से सीधे राजभवन जाएंगे. बता दें कि दो महीनों के भीतर प्रदेश की उनकी दूसरी यात्रा है. राष्ट्रपति का कार्यक्रमराजभवन में दोपहर का भोजन और विश्राम करने के बाद शाम 5 बजे राष्ट्रपति बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के नवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. 27 अगस्त को राष्ट्रपति लखनऊ में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इनमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सम्पूर्णानंद की मूर्ति का अनावरण और संजय गांधी मेडिकल कॉलेज का 26वां दीक्षांत समारोह शामिल है.More Related News