चार दिन के सफल अमेरिका दौरे के बाद भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर बीजेपी ने की भव्य स्वागत की तैयारी
ABP News
इस दौरे में पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया, अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की. इसके साथ ही जापान और ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मिले.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन के अमेरिका दौरे से वापस स्वदेश लौट आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पोर्ट पर लैंड हुआ. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से बाहर आएंगे. धानमंत्री के स्वागत के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे.
इसके साथ ही बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर प्रधानमंत्री के स्वागत में नाचते, गाते और नारे लगाते नजर आए. देश के अलग अलग राज्यों से लोग पारंपरिक परिधान और बाध्य यंत्रों के साथ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे हैं.
More Related News