
चार चुनावी राज्यों में जीत के बाद कल होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक, लोकसभा-राज्यसभा सांसदों को मौजूद रहने का आदेश
ABP News
उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की वापसी से पार्टी कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं.
उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की वापसी से पार्टी कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. इस बीच मंगलवार यानी 15 मार्च को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है. चार राज्यों की मिली जीत के बाद बीजेपी की यह पहली बैठक होगी. इसमें पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा और उनका संबोधन भी होगा.
बीजेपी संसदीय दल की आखिरी बैठक 21 दिसंबर को हुई थी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे. उन्होंने तब संसद में सांसदों की गैरहाजिरी पर चिंता जताई थी और चेताया था कि वे खुद को बदल लें, वरना आगे एक्शन लिया जा सकता है.