
चार्ल्स शोभराज ने नेपाल की जेल से विदेशी मीडिया को कैसे दिया इंटरव्यू
BBC
ब्रिटेन की दो पत्रिकाओं में शोभराज की क़ैद और उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट छपी है.
'बिकनी किलर' कहे जाने वाले चार्ल्स शोभराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं और भी दो वजहों से. पहली वजह तो ये कि नेटफ़्लिक्स और बीबीसी की क्राइम ड्रामा सिरीज़ 'द सर्पेंट' उन्हीं की ज़िंदगी की कहानी है. दूसरी वजह, विदेशी मीडिया में छपे उनके इंटरव्यू से जुड़ी है जिसे लेकर ये सवाल उठ रहे हैं कि जेल के एक क़ैदी ने आख़िर मीडिया से कैसे बात की. नेपाल की राजधानी काठमांडू की सुंधारा सेंट्रल जेल के प्रमुख ने कहा कि इस मामले की जांच पूरी करने के लिए दस दिनों की मोहलत दी गई है. चार्ल्स शोभराज पर चार दशक पहले नेपाल में एक अमेरिकी और एक कनाडाई महिला की हत्या का आरोप है. वे लगभग 17 साल से सुंधारा सेंट्रल जेल में बंद हैं.More Related News