चार्ज़िंग ढांचा और पेट्रोल स्टेशन लगाने के लिए Jio और bp साथ आए
NDTV India
दोनो कंपनियां ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएंगी जहां बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों को स्थापित किया जाएगा.
रिलायंस जियो और बीपी ने भारत में साझेदारी की है जहां वे नवी मुंबई, महाराष्ट्र में नवड़े में अपनी तरह का पहला जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशन लॉन्च करेंगे. Jio-BP उपक्रम भारत में ऐसे मोबिलिटी स्टेशनों का एक नेटवर्क लाएगा जो ग्राहकों को ईंधन विकल्पों का एक समूह पेश करेगा. यहां पेट्रोल, डीज़ल और चार्ज़िंग ढांचा सब चीज़ो की पेशकश की जाएगी. इसके तहत कंपनी के मौजूदा 1400 ईंधन पंपों को भी Jio-BP नाम में रीब्रांड किया जाएगा. इस साझेदारी का लक्ष्य भारत में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना है.
More Related News