
चारा घोटाला मामले में दोषी बिहार के पूर्व मंत्री आरके राणा की दिल्ली AIIMS में मौत
ABP News
चारा घोटाले मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व सांसद एवं बिहार के पूर्व मंत्री आरके राणा की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व सांसद और बिहार के पूर्व मंत्री रबींद्र कुमार राणा का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान बुधवार को निधन हो गया. उन्हें एक दिन पहले मंगलवार को रिम्स रांची से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के एम्स ले जाया गया था. उन्होंने आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि आरके राणा की मृत्यु मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई है.
बीते 15 मार्च को रांची के होटवार जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद राणा को रांची स्थित रिम्स में दाखिल कराया गया था. यहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. मेडिकल बोर्ड ने उनकी बिगड़ती स्थिति को देख उन्हें मंगलवार को एम्स के लिए रेफर किया था.