चारधाम यात्रा पर लगी रोक, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रावत सरकार का फैसला पलटा
NDTV India
Chardham Yatra : चारधाम यात्रा के लिए रावत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि यह कुंभ मेले के दौरान जारी की गई गाइडलान की कॉपी है.हाईकोर्ट ने तीर्थ स्थलों से जुड़ी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उच्च सरकार से मंदिरों में चल रहीं रस्मों और समारोहों का देशभर में लाइव प्रसारित करने की व्यवस्था करने को कहा है.
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगाने का राज्य सरकार के फैसले को पलट दिया है. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सरकार ने राज्य के निवासियों के लिए एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय़ लिया था, लेकिन सोमवार को हाईकोर्ट ने इस पर अमल रोक दिया.कोविड-19 के बीच चारधाम यात्रा के दौरान पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए रावत सरकार की व्यवस्थाओं पर असंतोष जाहिर करते हुए हाईकोर्ट की खंडपीठ ने उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले पर रोक लगा दी. इसमें चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के निवासियों को एक जुलाई से हिमालयी धामों के दर्शन की अनुमति दी गई थी.More Related News