
चाय पीने के बाद पांच लोगों की हालत बिगड़ी, दो साल की बच्ची की मौत, जहर देकर मारने का शक
ABP News
Baharaich News: यूपी के बहराइच में एक परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चाय पीने के बाद पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इस दौरान दो साल की बच्ची की मौत हो गई.
Five Sick after taken Tea in Baharaich: यूपी के बहराइच (Baharaich) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चाय पीने से 5 लोगों की हालत बिगड़ गई. यह सभी लोग मेहमानदारी में घर आए हुए थे. जहां पर बड़ी बहू ने सभी के लिए चाय बनाई थी. चाय पीते ही 5 लोगों की हालत बिगड़ी, जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर दो साल के बच्चे की मौत हो गई. रक्षा बंधन पर बहन का परिवार घर आया थाMore Related News