चाणक्य नीति: सोना यदि गंदगी में भी पड़ा हो तो उसे उठा लेना चाहिए, जानें आज की चाणक्य नीति
ABP News
चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को जीवन में यदि सफल होना है तो इन बातों का भी नहीं भूलना चाहिए.
चाणक्य नीति मनुष्य को सफल होने के लिए प्रेरित करती है. आचार्य चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. उनकी बताई हुई बातें आज भी प्रासंगिक हैं, यही कारण है कि आज भी बड़ी संख्या में लोग चाणक्य नीति का अध्ययन करते हैं. आइए जानते हैं आज की चाणक्य नीति-
विषादप्यमृतं ग्राह्यममेध्यादपि काञ्चनम् ।रनीचादप्युत्तमां विद्यांस्त्रीरत्नं दुष्कुलादपि ।।
More Related News